टैंकर का वॉल्व टूटने से ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीक

0
244
Gas leaked in the oxygen plant due to the tanker valve breaking
Gas leaked in the oxygen plant due to the tanker valve breaking

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में एक ऑक्सीजन प्लांट में मंगलवार शाम गैस लीकेज होने से दहशत फैल गई। टैंकर का वाल्व टूटने से प्लांट से ऑक्सीजन का लीकेज हुआ था। पुलिस ने मेन वॉल बंद करवाकर गैस लीकेज को बंद करवाया। पुलिस की ओर से ऑक्सीजन गैस के चलते पारदर्शिता कम होने के चलते वाहनों को धीमे गति से निकाला गया।

थानाधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा रोड नंबर-18 पर स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर गैस लीकेज हुआ था। ऑक्सीजन प्लांट के एक टैंकर में 20 टन गैस भरी हुई थी। शाम करीब 4 बजे टैंकर का बॉल्व टूटने से गैस लीकेज हो गई। जिसके चलते 200-300 मीटर तक ऑक्सीजन गैस तेजी से फैल गई। गैस लीकेज के चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। विश्वकर्मा थाना पुलिस सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची।

पुलिस ने ऑक्सीजन प्लांट के मेन बॉल को बंद करकवार लीकेज को बंद करवाया। ऑक्सीजन गैस के लीकेज से पारदर्शिता कम होने के चलते वाहनों को पुलिस ने धीमे गति से हटवाया। फायर बिग्रेड की मदद से पानी के बाछौर कर गैस के लेवल को हटाया गया। पुलिस ने हादसे में किसी के हाताहत होने से मना किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here