गौड विप्र समाज मनाएगा परशुराम जन्मोत्सव

0
437
Gaud Brahmin community will celebrate Parshuram's birthday
Gaud Brahmin community will celebrate Parshuram's birthday

जयपुर। ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया 10 मई को विद्याधर नगर के भगवान परशुराम सर्किल से शाम छह बजे ध्वज शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर मुरलीपुरा के गौड विप्र समाज भवन में ब्राह्मण समाज की बैठक हुई।

इसमें शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गई। सोमवार को गणेश जी को न्यौता दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा, स्थानीय विधायक और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य, प्रशांत शर्मा, निवर्तमान सांसद राम चरण बोहरा सहित अन्य विशिष्ट महानुभावों को आमंत्रित किया जाएगा।

भगवान परशुराम की भव्य झांकी के साथ निकाली जाने वाली शोभायात्रा में हाथी , ऊंट, घोड़े, बैंड का लवाजमा रहेगा। ब्राह्मण समाज के युवा वाहन रैली के रूप में साथ चलेंगे। वहीं मातृ शक्ति एक ही वेश भूषा में मंगल गीत गाती हुईं चलेंगी। अल्का सिनेमा, रोड नम्बर दो, लाल डिब्बा चौराहा, मुरलीपुरा सर्किल , केडिया पैलेस चौराहा होते हुए गौड विप्र समाज भवन में पहुंचेगी। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा और आरती उतार कर स्वागत किया जाएगा। रंगीन आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

गौड विप्र समाज भवन में सैंकड़ों दीपकों से भगवान परशुराम जी की आरती उतारी जाएगी। रविवार को आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया। इससे पूर्व सुबह गायत्री महायज्ञ में आहुतियां अर्पित कर कार्यक्रम के निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना की गई। बैठक में ब्राह्मण समाज के करीब सौ लोग उपस्थित रहे। शोभा यात्रा की रवानगी से पूर्व भगवान परशुराम सर्किल पर सैंकड़ों दीपों से महाआरती और आतिशबाजी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here