गौड़ ब्राह्मण महासभा ने अहमदाबाद के विमान हादसे में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

0
161
Gaud Brahmin Mahasabha paid tribute to those killed in the Ahmedabad plane crash
Gaud Brahmin Mahasabha paid tribute to those killed in the Ahmedabad plane crash

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित सेक्टर-4 के सामाजिक उपयोगी भवन भगवान परशुराम परिसर में गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान ने बैनर तले अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के सदस्यों व पदधिकारियों ने मोमबत्ती जला कर दो मिनट का मौन व्रत रखा।

गौड़ ब्राह्मण राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया कि ये एक बहुत ही दुखत घटना है कि पांच मिनट के अंतराल में ही 241 लोगों का देवागमन हो गया और पूरी घटना में सबसे चौकादेने वाली बात ये रहीं की विमान से गिरी श्रीमद्भागवत गीता का कुछ भी नहीं बिगड़ा। उन्होने ये सब प्रभु की लीला बताते हुए मोमबत्ती जला कर दो मिनट का मौन व्रत रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं हादसे में घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। दो मिनट के इस मौन व्रत में मृतकों के परिवार वालो को ये दुख सहन करने की शक्ति प्रदान की। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर एसके शर्मा, कार्यालय मंत्री राम मोहन शर्मा, पंडित जयदेव शर्मा, जोधराज शर्मा, तनिष्क शर्मा, मनीष शर्मा, अभिषेक शर्मा ,ललित शर्मा, नीलेश शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, विक्रम शर्मा ,अखिलेश शर्मा ,पीयूष शर्मा ,आनंद शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here