भांकरोटा में विराजे गौर वर्ण राम लला

0
473
Gaur Varna Ram Lala seated in Bhankrota
Gaur Varna Ram Lala seated in Bhankrota

जयपुर। भांकरोटा के श्री साईं बाबा मंदिर परिसर में बाल स्वरूप श्री रामलला की प्रतिष्ठा की गई। गौर वर्ण में राम लला के चारों ओर दशावतार मत्स्य, कूर्म, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध, और कल्कि अवतार की भी प्रतिष्ठा की गई।

धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि सुबह गणपत्यादि देवों का पूजन कर हवन किया गया। इसके बाद संजय त्यागी ने सभी प्रतिमाओं का पंचामृत अभिषेक किया। नूतन पोशाक धारण कराकर विशेष श्रृंगार किया। भोग लगा कर महाआरती हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here