जयपुर। राजस्थान राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में होनहार खिलाड़ी गौरव शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता गत 25 जनवरी को उदयपुर शहर में आयोजित की गई, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
गौरव शर्मा ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। प्रारंभिक राउंड से लेकर अंतिम मुकाबलों तक गौरव ने बेहतरीन तकनीक और शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई। गौरव शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय दादी, पिता, मां के आशीर्वाद और कोच के मार्गदर्शन को दिया है।
गौरव शर्मा की इस उपलब्धि से यह सिद्ध होता है कि ग्रामीण एवं जिला स्तर के खिलाड़ी भी यदि उचित मार्गदर्शन, निरंतर अभ्यास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें, तो वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। उनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ी के खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।




















