बोले गौशाला प्रतिनिधि-सरकार खरीदे गोबर

0
209

जयपुर। टोंक रोड सांगानेर की श्री पिंजरापोल गोशाला स्थित सनराइज आर्गेनिक पार्क में सोमवार को दिनेशगिरी महाराज के सान्निध्य में गोशाला प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रदेश की विभिन्न गोशालाओं के प्रतिनिधियों ने गोशाला संचालन में आ रही बाधाओं, अनुदान मिलने में हो रही देरी के बारे में विचार विमर्श किया। गोशाला प्रतिनिधियों ने एक स्वर में गोशालाओं का अनुदान नौ माह से बढ़ाकर 12 माह करने, अनुदान 20/40 प्रति गाय से बढ़ाकर 30/60 करने की मांग की। दिनेशगिरी महाराज ने कहा कि सरकार गो संवद्र्धन के लिए कोई ठोस योजना या कार्यक्रम लेकर आएं।

अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद् के संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि गायों के गोबर खरीदने के लिए भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था। इस घोषणा की बड़ी सराहना हुई थी, लेकिन बजट में गोबर खरीदने के संबंध में कुछ नहीं कहा गया इससे गोशाला संचालक और गोपाल असमजंस की स्थिति में है। राज्य सरकार गोबर की खरीद की जिम्मे कृभको या दूसरी एजेंसी को दें जिससे गोबर की खरीद शीघ्र प्रारंभ हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here