जयपुर। राजधानी में पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों ने टॉर्चर कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। 15 दिन में 5 लाख रुपए की डिमांड पूरी करने पर ही ससुराल वापस आने की कहकर धमकाया। महिला थाना (उत्तर) में पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी मंजुला मीणा ने बताया कि भट्टा बस्ती निवासी 26 वर्षीय एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि जुलाई-2022 में उसका निकाह कोतवाली निवासी पति से हुआ था। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर टॉर्चर करने लगे। परेशान करने के लिए उसके साथ मारपीट भी की जाती। हर 2-3 महीने में दबाव बनाकर पीहर से 10-15 हजार रुपए मंगवा लेते थे। दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों का टॉर्चर बढ़ता रहा। 8 नवम्बर 2023 को ससुरालवालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।15 दिन में 5 लाख रुपए लाने की डिमांड रखी। रुपए लाने पर ही ससुराल वापस आने को लेकर धमकाया।