गायत्री परिवार ने ली मुरलीपुरा के दो पार्कों के रखरखाव की जिम्मेदारी, सौ पौधे लगाए

0
339
Gayatri Parivar took the responsibility of maintaining two parks of Murlipura and planted 100 saplings
Gayatri Parivar took the responsibility of maintaining two parks of Murlipura and planted 100 saplings

जयपुर। गायत्री चेतना केंद्र, मुरलीपुरा और गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ की ओर से बुधवार को हरियाली तीज पर मुरलीपुरा के शंकर विहार स्थित दो पार्क में पौधरोपण किया । जयपुर नगर निगम की चेयर पर्सन डॉ मीनाक्षी शर्मा, गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ के ट्रस्टी प्रहलाद शर्मा, गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा के मनु महाराज, विकास नगर समन्वय समिति के अध्यक्ष हाकिम सिंह और शंकर विहार विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, शंकर जोशी ने ने गायत्री मंत्र के साथ तरु पूजन कर वृक्ष आरती की।

इस अवसर पर दोनों पार्क में करीब 100 पौधे लगाए गए। पौधों में खाद और नीम खली भी डाली गई। गायत्री परिवार की ओर से दोनों पार्कों का रख रखाव भी किया जाएगा। प्रतिदिन पार्क में घास हटाकर सफाई की जाएगी। पौधों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे । इस मौके पर आशुतोष भट्ट, उमाशंकर खंडेलवाल, सीताराम शर्मा, जे पी शर्मा, पुष्पा पारीक, ज्योति शर्मा, अशोक सेन, कैलाश शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here