ग्राम स्वच्छता अभियान चलाएगा गायत्री परिवार, गांवों में खोले जाएंगे निशुल्क वाचनालय

0
225

जयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार यज्ञ के साथ-साथ ग्राम स्वच्छता अभियान चलाएगा। जहां गंदगी है वहां सफाई अभियान चलाए जाएंगे। आदर्श ग्राम योजना चलाई जाएंगी। विचारों की स्वच्छता केलिए वाचनालय खोले जाएंगे। इस आशय का निर्णय जयपुर ग्रामीण जिले एवं जयपुर शहर जिले में ज्योति कलश रथ यात्रा पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चौमूं एवं मानसरोवर के वेदना निवारण केन्द्र में शांतिकुंज हरिद्वार से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित जिला स्तरीय गोष्ठियों में लिया गया।

संगोष्ठी में शांतिकुंज हरिद्वार से राजस्थान जोन समन्वयक गौरीशंकर सैनी ने आगामी 5 वर्ष की कार्ययोजना के लिए चार चरणों में कार्य करने के लिए मार्गदर्शन दिया। शांतिकुंज प्रतिनिधि जे पी चौधरी, राजस्थान जोन समन्वयक ओमप्रकाश अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। इन कार्यों के लिए जयपुर ग्रामीण के लिए 37 और जयपुर शहर के लिए 33 टोलियों का गठन किया गया। उनका कार्यक्षेत्र भी निर्धारित किया गया।

घर-घर जाकर देंगे धन्यवाद:- गोष्ठी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले दिनों निकाली गई ज्योति कलश रथ यात्रा में जिन परिजनों ने सहयोग किया है उन सबके घर जा कर धन्यवाद देंगे। सब को एक स्थान पर आमंत्रित कर गायत्री माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर 24 बार गायत्री महामंत्र और पांच बार महामृत्युंजय मंत्र का सस्वर उच्चारण कर वातावरण का परिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर पांच और नौ कुंडीय यज्ञ की तारीख भी सुनिश्चित की जाएगी। सामूहिक जप और दीप यज्ञ के आयोजन होंगे। लोगों को गायत्री परिवार के पत्र-पत्रिकाओं का सदस्य बनाया जाएगा।

पूरे देश में निकाली जा रही है ज्योति कलश रथ यात्राएं:- उल्लेखनीय है कि शांतिकुंज हरिद्वार के सूत्र संचालक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्माजी द्वारा प्रज्जवलित अखण्ड दीपक के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में पूरे देश मे ज्योति कलश रथ यात्राएं निकाली जा रहीं है। राजस्थान में 6 नवंबर 2024 से 7 ज्योति कलश यात्राएं विभिन्न जिलों में विचार क्रांति अभियान का संदेश देती हुई चल रही है ।

जयपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 6 नवंबर से 9 फरवरी तक ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली गई थी। दोनों क्षेत्रों में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समर्पण भाव से कार्य कर इस अभियान को गली-गली तथा ढाणी-ढाणी तक पहुंचाया। प्रमुख कार्यकर्ताओं का अभिनंदन भी किया गया। सभी कार्यकर्ताओं का तिलक लगा कर और दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here