जवाहर कला केन्द्र में घूमर लोकनृत्य कार्यशाला आज से

0
92

जयपुर। राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 19 नवम्बर को होने जा रहे ‘घूमर महोत्सव’ के अंतर्गत जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में घूमर लोक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर कथक केन्द्र के संयोजन में होने वाली कार्यशाला में 12 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे।

11 से 16 नवंबर तक जेकेके की पारिजात 1 और 2 दीर्घा में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक वरिष्ठ नृत्य गुरु अनिता प्रधान प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगी। कार्यशाला के दौरान पारिजात दीर्घा-1 व 2 में प्रतिभागी निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं। गौरतलब है कि घूमर महोत्सव का उद्देश्य राजस्थान के गौरव घूमर नृत्य के वैभव से नई पीढ़ी को परिचित कराना और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here