तेज रफ्तार बस ने युवती को कुचला

0
321

जयपुर। राजापार्क इलाके में तेज रफ्तार लोक परिवहन बस की चपेट में आने से युवती की मौत ने रविवार को उग्र रूप ले लिया। गुस्साए परिजनों ने सुबह राजापार्क स्थित गुरूद्वारे के बाहर रोड जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। हादसे के दूसरे दिन परिजनों सहित काफी संख्या में स्थानीय निवासी राजापार्क चौराहे पर इकट्ठा हुए और करीब दस बजे रोड़ जाम कर दिया। जिसके बाद लोगो ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश करने का प्रयास किया। लेकिन कुछ समय तक गुस्साए परिजन रोड पर डटे रहें। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इससे पहले भी इस रोड पर कई ऐसे हादसे हो चुके है। इस रूट पर बस का संचालन बंद करना चाहिए। इसके अलावा बेटी की मौत को लेकर उचित मुआवजे की मांग की।

तीन घंटे चला विरोध प्रदर्शन

गुस्साए परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर करीब तीन घंटे तक अपना विरोध जाहिर किया। तीन घंटे बाद पुलिस अधिकारियों की समझाईश पर मामला शांत हुआ। मृतका के परिवार को संविदा पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी ,डेयरी बूथ के साथ चिरंजीवी योजना के तहत पांच लाख रुपए की मांग पर गुस्साए परिजनों शांत हुए।

ये था मामला

बताया जा रहा है कि जवाहर नगर टीला नम्बर -6 निवासी कुंती (21) बीएड की स्टूडेंट थी शनिवार को वो अपनी छोटी बहन डॉली को बोर्ड का एग्जाम दिलवाने के लिए एमडी रोड स्थित स्कूल छोड़ कर घर लौट रहीं थी। तभी लोक परिवहन की बस ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। कुंती उछलकर बस के पीछे वाले टायर के नीचे आ गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here