जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में एक युवक और युवती में अनबन हो गई। इसके बाद युवक वहां से चला गया और उसका फोन अचानक बंद हो गया। इस पर युवती को चिंता हुई तो वह उसे खोजने लगी। वह अपने दोस्तों के साथ उसे खोजते हुए बिंदायका रेलवे फाटक के पास पहुंची । इसी दौरान वहां से ट्रेन गुजरी तो वह उसकी चपेट में आने से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि दोनों एक ही कम्पनी में काम करते है और एक ही भवन में अलग-अलग कमरों में रहते है। युवक-युवती में किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो युवक वहां से चला गया। युवती ने युवक के सुसाइड करने के घर से उसे खोजना शुरू कर दिया, क्योंकि बैट्री डिचार्ज होने से युवक का मोबाइल भी बंद हो गया तो युवती ज्यादा डर गई थी।
युवती अपने दोस्तों के साथ उसे खोज रही थी। फाटक के पास खोजने के दौरान वहां पर ट्रेन गुजरी से तो वह तेज हवा से पटरियों पर गिरकर घायल हो गई। युवती के परिजनों को सूचना दे दी है। युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। दोनों में प्रेमी युगल जैसी बात नहीं है।