जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में सोमवार सुबह ट्रेन के आगे छलांग लगाकर एक युवती ने आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
थानाधिकारी संजय पूनिया ने बताया कि भरत बिहार कॉलोनी बिंदायका निवासी पूजा (25) ने आत्महत्या किया है। जिसकी पिछले दो-तीन साल से मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के मृतका पूजा घर की दीवार फांदकर बाहर निकली और कुछ दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। रेलवे ट्रैक के पास युवती का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है।