जयपुर। सिंधी कैम्प थाना इलाके में इंस्टाग्राम दोस्त के एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने आरोपी इंस्टाग्राम दोस्त ने उसे होटल में बुलाया था। मामले की जांच एसीपी वैशाली नगर आलोक गौतम कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि गलता गेट निवासी एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि करीब 5 महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती रितिक गुप्ता निवासी इंदौर से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फांस लिया। जयपुर मिलने के बहाने आकर सिंधी कैंप स्थित होटल में बुलाया।
होटल में मिलने जाने पर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। आरोप है कि उसके फरवरी 2024 में मिलने के बहाने दोबारा जयपुर आकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी के लिए घरवालों से बात करने की कहकर इंदौर जाकर अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया।
कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म
करधनी थाना इलाके में दोस्ती कर एक कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म किया गया। मिलने के बहाने बुलाकर आरोपी ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। फिर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर रेप किया। मामले की जांच थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि करधनी निवासी एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि साल-2021 में कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात अर्पित सिंह से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। मिलने के बहाने ले जाकर उसके नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई।
बेहोशी की हालत का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर विरोध करने पर मोबाइल में बनाए अश्लील वीडियो दिखाकर चुप करवा दिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा।




















