जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती से दोस्ती गांठ कर एक कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच एसआई रामपाल कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सुभाष चैक निवासी 25 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा ने मामला दर्ज करवाया कि साल 2018 में इंस्टाग्राम पर उसकी बातचीत रविन्द्र कुमार से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी रविन्द्र कुमार ने उससे दोस्ती कर ली और बार-बार मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। इस दौरान उसने सुसाइड करने तक की धमकी दी। फरवरी 2020 में पहली बार मुलाकात हुई।
इसके बाद अक्सर मिलने के लिए दबाव डालने लगा। अगस्त 2020 में आरोपी उसे मिलने के बहाने बुलाकर करणी विहार थाना क्षेत्र में गांधी पथ स्थित अपने घर ले गया, जहां नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद आरोपी ने बेहोशी की हालत में उसका दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए। होश में आने पर उसने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस में शिकायत करने की कहने पर शादी करने का वादा किया। आरोपी शादी का झांसा देकर मिलने बुलाकर लगातार देह शोषण करने लगा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। धोखे का पता चलने पर आरोपी से दूरी बनाई तो अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेल कर मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
शादी करने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
मानसरोवर थाना इलाके में भी सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठ की और शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार करतारपुरा निवासी 28 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी चाची के घर गई थी। वहां पर मनीष खींची ने उसे देखा था और सोशल मीडिया के माध्यम से उससे दोस्ती कर ली। इसके बाद उससे मिलने मानसरोवर आए और उसे एक होटल में ले जाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी अपने परिवार के साथ घर भी आया और रिश्ते की बात करके चला गया। इसके बाद आरोपी लगातार उसका देह शोषण करता रहा। इससे परेशान होकर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा कर रहे है।