जयपुर। मुहाना थाना इलाके में दोस्ती कर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित युवक ने उसे मिलने बुलाया और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपित ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए। इसके बाद दोस्त के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर उसका देह शोषण करता आ रहा है। पीड़िता ने दोनों आरोपितों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी मानसरोवर) अभिषेक शिवहरे ने बताया कि सांगानेर निवासी 21 वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि आरोपित किशन और रिंकू उसके परिचित है। दोस्ती होने के कारण उनका मिलना-जुलना रहता था। एक दिन आरोपित रिंकू ने मिलने के बहाने उसे अपने घर बुलाया। जब वह रिंकू के घर गई तो किशन भी वहीं बैठा मिला। दोनों ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक में नशा मिला होने के कारण वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी किशन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। कुछ देर बाद होश में आने पर पीडिता ने विरोध किया तो किशन ने उसके अश्लील वीडियो दिखाए।
इसके बाद आरोपी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे और रिंकू के घर मिलने बुलाकर आरोपी किशन उसका देह शोषण करता रहा। इस दौरान रिंकू आने-जाने वाले लोगों की निगरानी रखता। कुछ समय बाद आरोपी घर से पैसे लाने का दबाव बनाने लगे। जब उसने मना किया तो आरोपी किशन ने उसके फोटो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड कर दिए। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।