लिफ्ट देना भारी पड़ा युवक को, बाइक ले भागा बदमाश

0
308

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में एक राहगीर को लिफ्ट देना युवक को भारी पड़ गया। बदमाश युवक की बाइक लेकर भाग निकला। इस पर पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार फागी निवासी प्रहलाद सहाय ने मामला दर्ज करवाया कि वह चाकसू से शिवदासपुरा आ रहा था। रास्ते में एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। इस पर उसने युवक को बिठा लिया। शिवदासपुरा पुलिया के पास वह टॉयलेट करने रुका तो पीछे से युवक उसकी बाइक लेकर भाग निकला। इस पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाश का पता नहीं चला। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

नौकरानी ले भागी 56 हजार

भांकरोटा थाना इलाके में मकान मालिक की अनुपस्थिति में नौकरानी 56 हजार रुपए लेकर फरार हो गई। घटना का पता लगने पर पीडित ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार महापुरा निवासी नंदिता यादव ने मामला दर्ज करवाया कि उसके घर पर काम करने वाली बाई उनकी अनुपस्थिति का लाभ उठाकर अलमारी से 56 हजार रुपए निकाल कर चली गई। घटना के बाद से बाई ने काम पर आना भी बंद कर दिया। यह घटना 11 मई की बताई जा रही है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल भंवर कुंदन सिंह कर रहे है।

अन्नपूर्णा रसाई में काम करने वाली महिला से छेड़छाड़

सिंधी कैम्प थाना इलाके में जनाना अस्पताल में स्थित अन्नपूर्णा रसाई में काम करने वाली महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गणगौरी बाजार निवासी एक 24 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि वह जनाना अस्पताल में स्थित अन्नपूर्णा रसाई में चार माह से काम कर रही है। 14 मई की शाम को वह रसोई में हाथ धो रही थी इस दौरान वहां पर खाना खाने आए मोहम्मद अब्दुल हमीद ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस पर पीडित ने विरोध किया तो आरोपी वहां से भाग निकला। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

खरीददारी करने आए तीन युवकों ने मार्ट से चुराए कपड़े

झोटवाड़ा थाना इलाके में खरीददारी करने आए तीन युवकों ने मार्ट से कपड़े चुरा लिए। पुलिस के अनुसार कालवाड़ निवासी राजेंद्र शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि कांटा चौराहे पर एक मार्ट है। मार्ट में तीन युवक कपड़े खरीददारी करने आए। इसके बाद कपड़े लेकर ट्रायल रुम में घुस गए। इसके बाद युवक बाहर आए, लेकिन मार्ट के कपड़ों के टैग हटाकर उन्हें पहन कर चलते बने। स्टॉक चौक करने पर चोरी का पता चला। इस पर मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस अब मार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here