डब्ल्यूवी कनेक्ट समिट में पीएम मोदी के वेड इन इंडिया की दिखी झलक

एशिया के सबसे बड़े बी2बी वेडिंग समिट डब्ल्यूवी कनेक्ट का शुक्रवार को धमाकेदार आगाज हुआ। इस तीन दिवसीय वेडिंग समिट डब्ल्यूवी कनेक्ट उद्घाटन हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ जयपुर के किया गया।

0
498
Glimpse of PM Modi's Wed in India seen at WV Connect Summit
Glimpse of PM Modi's Wed in India seen at WV Connect Summit

जयपुर। एशिया के सबसे बड़े बी2बी वेडिंग समिट डब्ल्यूवी कनेक्ट का शुक्रवार को धमाकेदार आगाज हुआ। इस तीन दिवसीय वेडिंग समिट डब्ल्यूवी कनेक्ट उद्घाटन हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ जयपुर के किया गया। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के वेड इन इंडिया अभियान के लिए भारतीय शहरों को बढ़ावा देने में समिट की भूमिका पर प्रकाश डाला। जिसका मुख्य केंद्र जयपुर है।“डब्ल्यूवी कनेक्ट 2024 भारत को सर्वोत्तम वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की शुरूआत है।

इस कार्यक्रम में 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग शिरकत कर रहे हैं। वही इस कार्यक्रम में 40 स्पीकर्स ने अपने अनुभव शेयर किए। जिसमें क्लाउडिया कटाई, ब्रायन टैची, केसी, सब्बास जोसेफ, दीपक चैधरी, राजीव जैन, गिदोन हर्मोसा, ध्रुव कुमार और कई अन्य स्पीकर शामिल है जिन्होने इंटरेस्टिंग पैनल डिस्कशन, कीनोट ऐड्रेस और नेटवर्किंग के अवसर वह आए लोगों को प्रदान किए। यह समिट बदलाव का संकेत, क्रिएटीविटी का जश्न और भारतीय वेडिंग इंडस्ट्री के स्प्रिट का प्रमाण है।

डब्ल्यूवी कनेक्ट के सीईओ एन दक्षिणामूर्ति ने बताया कि यह सिर्फ एक सम्मेलन ही नहीं,बल्कि वेडिंग में होने वाले इनोवेशन,एंपावरमेंट और वेडिंग फेटरनिटी के ग्रोथ का संयुक्त प्रयास है। इस वर्ष की थीम ’ग्रेट रॉयली टैक’, वेंडग इंडस्ट्री में पॉजिटीव बदलाव लाने और टेक्नालॉजिकल ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए हमारे कमिटमेंट को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here