ग्लोबल सोलर एक्सपो 26 नवंबर से: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर करेंगे उद्घाटन

0
165
Global Solar Expo from November 26
Global Solar Expo from November 26

जयपुर। ईक्यूं इंटरनेशनल मैगज़ीन और सी2जेड – सोलर एंड डीकार्बनाइजेशन मार्केट प्लेस ‘ग्लोबल सोलर एक्सपो – राजस्थान’ का आयोजन 26–27 नवंबर 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में करने जा रहे हैं। दो दिवसीय इस भव्य आयोजन में 10 हजार से अधिक विज़िटर्स, 100 से अधिक प्रदर्शक, 75 वक्ता और भारत के शीर्ष 100 सोलर अचीवर्स के शामिल होने की संभावना है, जिससे यह कार्यक्रम सौर एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र का सबसे प्रभावशाली प्लेटफ़ॉर्म बनने जा रहा है।

एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन 26 नवंबर की सुबह ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजीताभ शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा राजस्थान अक्षय उर्जा निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक रोहित गुप्ता, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी के एमडी ओमप्रकाश कसेरा और जयपुर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी विशेष अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएँगे।

दो दिवसीय एक्सपो के दौरान सौर ऊर्जा, स्टोरेज, हाइब्रिड परियोजनाओं, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश व तकनीकी नवाचारों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन 27 नवंबर को, आयोजित पुरस्कार समारोह में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भारत के सोलर सेक्टर के शीर्ष 100 अचीवर्स को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर पूर्व सांसद रामचरण बोहरा भी पुरस्कार वितरण में शामिल होंगे।

एक्सपो के दौरान आयोजित सूर्याकोन कॉन्फ्रेंस में 75से अधिक उद्योग विशेषज्ञ दो दिनों तक पीएम-कुसुम, पीएम सूर्य घर, रूफटॉप सोलर, ग्रिड-स्केल सोलर, हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स, आरटीसी, एफडीआरई, ग्रीन फाइनेंसिंग, बीईएसएस, स्टोरेज सॉल्यूशंस और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे भविष्य–निर्धारक विषयों पर गहन चर्चाएँ करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here