जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने गोगामेड़ी के परिवार को सुरक्षा प्रदान की है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्र दीप ने आदेश जारी करके सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार के सदस्यों को सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गोगामेड़ी के परिवार के साथ ही घायल स्कूटी मालिक हेमराज,गोगामेड़ी के सुरक्षा कर्मी और अन्य गवाहों को भी सुरक्षा मुहैया कराया गया है। पुलिस की स्पेशल टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्र दीप ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और परिवार को चार कमांडो उपलब्ध करवाए गए हैं। पन्द्रह पुलिसकर्मी गोगामेड़ी निवास पर तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि पांच दिसंबर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने के बाद आरोपी एक राहगीर पर फायरिंग कर स्कूटी लूटकर फरार हुए थे।
फिर बदमाश जयपुर में दो सौ फीट बाईपास की तरफ स्कूटी को छोड़कर बस में बैठकर डीडवाना पहुंचे थे। बस में बैठने के बाद आरोपी बदमाश किसी साथी से फोन पर संपर्क करके कार की व्यवस्था की गई थी। डीडवाना से किराए की कार लेकर गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी सुजानगढ़ पहुंचे। वहीं सुजानगढ़ से दिल्ली जाने वाली बस में बैठकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस आगे कड़ी से कड़ी जोड़कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के जिलों और राज्यों में संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है।आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
गौरतलब है कि राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में 5 दिसंबर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोली मारी गई थी। इस शूट आउट में दूसरे युवक नवीन सिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का सुरक्षा कर्मी अजीत सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया था जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।