जयपुर। झोटवाड़ा इलाके में स्थित कनकपुरा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम को चलती मालगाड़ी की अचानक से कपलिंग टूट गई। जिसके चलते मालगाड़ी ट्रेक पर काफी देर खड़ी रहीं। गनीमत रहीं की पीछे वाली ट्रेन ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम के कारण अपने आप रुक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मालगाड़ी की कपलिंग टूटने से पांच -छह ट्रेनें प्रभावित हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आरपीएफ कनकपुरा के चौकी प्रभारी हरी सिंह गुर्जर स्टाफ के साथ सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक को सुचारु करने का काम शुरू किया। ट्रैफिक कंट्रोल टीम ने तुरंत दूसरी लाइन से ट्रेनों को निकालने की व्यवस्था की, ताकि रूट पूरी तरह ब्लॉक न हो।
ट्रेनों को सिंगल लाइन के जरिए पास किया गया। तुरंत प्रभाव से कपलिंग को जोड़कर मालगाड़ी को रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि इस रूट पर ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम है, इसलिए लाइन पर खड़ी मालगाड़ी को देखते ही पीछे से आने वाली दूसरी ट्रेनें खुद रुक गईं। साथ ही उनका सिग्नल ब्लॉक हो गया। इसी वजह से कुछ ट्रेनें प्रभावित हुईं। ट्रैक डबल लाइन है, इसलिए सिंगल लाइन पर शिफ्ट कर गाड़ियों को निकाला गया।




















