प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का माल जला

0
262

जयपुर। करधनी थाना इलाके में रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि को एक प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर झोटवाड़ा व रीको सरना से दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे में आग पर काबू किया गया। इस दौरान फैक्ट्री में रखा हुआ कच्चा माल व फर्निश गुड्‌स जलकर राख हो गया। पुलिस की प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया है कि आग लगने से पचास लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया।

पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सरना डूंगरी में आरके इंडस्ट्री के नाम से योगेश यादव की फैक्ट्री थी। रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि शॉट सर्किट होने से फैक्ट्री में आग लग जाने से कच्चा माल व फर्निश गुड्स माल जलकर राख हो गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस और दमकल के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here