जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में दो कंटेनर से लाखों रुपए का माल चोरी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने दोनों कंटेनर के लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर लोडिंग गाड़ी में लाखों रुपए कीमत का माल-डीजल चोरी कर ले गए। इस सबंध में थाने में दोनों कंटेनर के चालकों ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि छपरा बिहार निवासी मेघनाथ राय ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने कंटेनर में सर्फ एक्सेल का माल भरकर कानपुर से जयपुर लाया था औ गज दो दिन पहले थाना इलाके में स्थित बड़पीपली सीकर रोड पर सर्विस रोड पर कंटेनर खड़ा कर दिया। पास ही कंपनी का दूसरा कंटेनर भी खड़ा था। रात को चालक मेघनाथ और अभिनन्दन अपने-अपने कंटेनर के अंदर सो गए। देर रात चोरों ने सर्विस रोड पर खड़े दोनों कंटेनर को निशाना बनाया। मेघनाथ के कंटेनर का लॉक तोड़कर बदमाशों ने खोल लिया।
किसी लोडिंग वाहन में तीन लाइन के सर्फ बैग चोरी कर ले गए। उसी रात चालक अभिनन्दन के कंटेनर का डीजल ट्रैक का लॉक बदमाशों ने तोड़ा। बदमाश ट्रैक से करीब 150 लीटर डीजल निकाल लोडिंग वाहन में भर कर फरार हो गए। शोर-शराबा होने पर जाग होने पर कंटेनरों में चोरी की वारदात होने का पता चला। पुलिस वारदास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।




















