
जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में सरकार की लापरवाही और भ्रष्ट सिस्टम की वजह से आठ बेकसूर लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हुई। वहीं दूसरी ओर इसी अस्पताल के डॉ. मनीष अग्रवाल को एसीबी द्वारा रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाना यह साबित करता है कि एसएमएस अस्पताल पूरी तरह भ्रष्टाचार के शिकंजे में जकड़ा हुआ है।
डॉ. मनीष अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी हैं और चुनावों के दौरान भाजपा के लिए प्रचार कर चुके हैं। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी बताएं कि डॉ. मनीष अग्रवाल का भाजपा और स्वयं उनसे क्या संबंध है? क्या भाजपा का पदाधिकारी होने के कारण उन्हें एसएमएस अस्पताल का वाइस प्रिंसिपल और खरीद विभाग का इंचार्ज बनाया गया? भाजपा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को जनता को इसका जवाब देना पड़ेगा।