आरपीएससी और एसआई भर्ती घोटाले पर सरकार की चुप्पी शर्मनाक, एसओजी का इस्तेमाल अब सेटलमेंट के लिए हो रहा है:हनुमान बेनीवाल

0
237
Government's silence on RPSC and SI recruitment scam is shameful
Government's silence on RPSC and SI recruitment scam is shameful

जयपुर। जयपुर के शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा चल रहे आंदोलन के नौवें दिन में प्रवेश कर गया है। नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरपीएससी और एसआई भर्ती घोटाले को लेकर सरकार की चुप्पी दोषियों को संरक्षण देने का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि यह घोटाले केवल पेपर लीक नहीं हैं, बल्कि यह राज्य की संपूर्ण भर्ती व्यवस्था की विश्वसनीयता पर हमला हैं। लाखों युवा जिनकी उम्र और मेहनत दांव पर लगी है। आज सड़क पर हैं लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।

एसओजी पर हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि एसओजी का इस्तेमाल अब सेटलमेंट के लिए हो रहा है , एसओजी के अंदर एक कमरा बना हुआ है जहां सरकार के दबाव में एसओजी पैसों के लेनदेन कर कई लोगों को क्लीन चिट दे रही है।

आपको बताते चले कि एसआई भर्ती को रद्द करने और आरपीएससी को भंग करने सहित तमाम मांगो को लेकर सांसद बेनीवाल लगातार 9 दिनों से धरने पर है, एसीबी की कार्यवाही को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा बीटीपी पार्टी के एक विधायक को ट्रैप करने से जुड़े मामले में कहा कि यदि वास्तव में विधायक की स्वयं की भूमिका इसमें संलिप्त है तो इससे ज्यादा निंदनीय कुछ नहीं है। लेकिन दूसरा पहलू यह भी है कि बीटीपी आदिवासी हितों के लिए लड़ कर उभरती हुई पार्टी है ऐसे में कही यह छोटी पार्टियों को खत्म करने का षड्यंत्र नहीं हो । इसलिए निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here