गोविंद देवजी मंदिर में दीपावली पर रहेगी विशेष दर्शन व्यवस्था

0
35
Govind Devji Temple to have special darshan arrangements on Diwali
Govind Devji Temple to have special darshan arrangements on Diwali

जयपुर। दीपावली पर 20 अक्टूबर को गोविंद देवजी मंदिर में भारी दर्शनार्थी भीड़ को देखते हुए पुलिस और मंदिर प्रशासन ने निर्जला एकादशी की तर्ज पर विशेष दर्शन व्यवस्था की घोषणा की है। यह व्यवस्था मंगला से लेकर शयन झांकी तक प्रभावी रहेगी। पुलिस प्रशासन के अनुसार मंगला झांकी के दर्शन प्रातः: 4 बजे से 6:30 बजे तक होंगे। धूप झांकी प्रातः: 7 बजे खोली जाएगी। दर्शनार्थियों का प्रवेश केवल मंदिर के मुख्य द्वार से ही होगा, जबकि जय निवास बाग से प्रवेश पूर्णत: निषेध रहेगा।

मंदिर परिसर में जूता-चप्पल खोलने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। दर्शनार्थियों के लिए दो अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं — एक जूता-चप्पल सहित और दूसरी बिना जूता-चप्पल के प्रवेश के लिए। जूता-चप्पल पहने भक्त मंदिर के बाहर बने रैंप से दर्शन कर सकेंगे, जबकि बिना जूता-चप्पल वाले भक्त मंदिर छावन में अंतरंग दर्शन कर सकेंगे।

सभी दर्शनार्थी मंदिर की बड़ी परिक्रमा करते हुए मुख्य द्वार से निकास करेंगे। कंवर नगर एवं ब्रह्मपुरी से आने वाले भक्त जय निवास उद्यान एवं जनता मार्केट मार्ग से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे तथा दर्शन बाद चिंताहरण हनुमान जी मार्ग से निकास करेंगे। इस दिन नि:शुल्क जूता घर बंद रहेगा।

बीमार व्यक्ति करें ऑनलाइन दर्शन:

मंदिर प्रशासन ने हृदय, डायबिटीज, बीपी या श्वास संबंधित रोगों से पीडि़त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे भीड़ को देखते हुए मंदिर में न आएं। वे गोविंदम् एप पर ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं। साथ ही भक्तजन कीमती सामान, बैग, थैले, लेडीज पर्स या आभूषण लेकर न आएं। पानी की बोतल साथ रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु की सूचना तत्काल मंदिर प्रशासन या पुलिस थाना माणक चौक को दें।

दर्शन समय इस प्रकार रहेगा:

मंगला झांकी: प्रातः: 4 से 6:30
धूप झांकी: प्रातः: 7 से 9
श्रृंगार झांकी: प्रातः: 9:30 से 10:15
राजभोग झांकी: प्रातः: 10:45 से 11:45
ग्वाल झांकी: शाम 4:45 से 5:15
संध्या झांकी: शाम 5:45 से 7:30
शयन झांकी: रात्रि 8 से 8:15 बजे तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here