गोविन्द सिंह डोटासरा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे

0
266
Govind Singh Dotasara
Govind Singh Dotasara

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 28 मई, 2024 तक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब के दौरे पर रहेंगे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा 18 मई को उत्तरप्रदेश में अमेठी लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न सभाओं को सम्बोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार अभियान में भाग लेंगे। डोटासरा 19 एवं 20 मई को दिल्ली में पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे।

चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक 21 मई से 28 मई तक डोटासरा हरियाणा एवं पंजाब के दौरे पर रह कर कांग्रेस के प्रत्याशियों का विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं एवं नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर प्रचार करेंगे तथा कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की बागडोर संभालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here