गोविंद उड़ाएंगे सोने की पतंग,राधा थामेगी चांदी की चरखी

0
353
govinddevji
govinddevji

जयपुर। इस बार ग्रह नक्षत्रों के आधार पर मकर संक्रांति का पर्व दो दिन मनाया जाएगा। इस मौके पर मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई जाएगी। जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में दो दिन पतंगों की विशेष झांकी सजाई जाएगी।मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि ठाकुरजी सोने की पतंग उड़ाएंगे। राधा जी और सखियां चांदी की चरखी थामे रहेगी। गर्भगृह और जगमोहन को कलात्मक पंतगों से सजाया जाएगा। दर्शनार्थियों को जल, पृथ्वी और बेटी बचाने का संदेश देते हुए की पतंग प्रसाद स्वरूप भेंट की जाएगी।

गणेश जी महाराज ने उड़ाई सोने-चांदी की पतंग


मकर संक्रांति का उत्साह शनिवार को ही  देखने को मिला। लोगों ने पतंगों और चरखी की जमकर खरीददारी की। कई मंदिरों में पतंगों की झांकी सजी। रामगंज बाजार के कांवटियों का खुर्रा स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में श्याम प्रभु पतंग में विराजमान नजर आए। मंदिर महंत पं. लोकेश मिश्रा ने बताया कि विशेष प्रकार की रंगीन पतंग बनाकर ठाकुरजी को पतंग के मध्य विराजमान किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने विशेष झांकी के दर्शन किए। यह झांकी सोमवार तक सजी रहेगी। वहीं, गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर में तीन दिवसीय पतंगोत्सव का शुभारंभ हुआ। पं. राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गणेशजी महाराज के मंदिर में रंग-बिरंगी पतंगों की झांकी सजाई गई। मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि इस मौके पर गणेशजी महाराज ने सोने-चांदी की पतंग भी उड़ाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here