ग्राम विकास अधिकारी छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
43

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट अजमेर टीम ने मंगलवार को ब्यावर में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सरमालिया जिला ब्यावर के ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार को परिवादी से छह रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी स्पेशल यूनिट अजमेर को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी ग्राम पंचायत सरमालिया में की-मैन के पद पर नियुक्ति होने से उसके माह जुलाई—अगस्त 2025 का प्रतिमाह 12 हजार रुपये के हिसाब से 24 हजार रुपये का वेतन जमा कराये जाने पर ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार की ओर से परिवादी से प्रतिमाह 3 हजार रुपये के हिसाब से 2 माह के वेतन के बदले मे 6 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

जिस पर एसीबी चौकी स्पेशल टीम अजमेर की प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना भाटी के निर्देशन में रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया गया तो ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार की ओर से छह हजार रुपये रिश्वत की मांग किया जाना पाया गया। जिस पर एसीबी की टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार को छह हजार की रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here