अक्षरधाम मंदिर में होगा भव्य भजन संध्या का आयोजन

0
340

जयपुर। अयोध्या धाम में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर मंगलवार को स्वामी नारायण मंदिर अक्षरधाम चित्रकूट में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अक्षरधाम मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। इस विशाल भजन संध्या से पूर्व विकसित भारत शिविर का भी आयोजन रखा गया है। यह कार्यक्रम शाम पांच बजे से शुरू होगा।

इस धार्मिक कार्यक्रम के मुख्या आयोजनकर्ता राजेश राजीव खंडेलवाल आईडिया माइन फॉर बीजेपी जितेंद्र अग्रवाल,सिद्धिराज ग्रुप एवं नवीन भंडारी , डॉक्टर सीताराम गुप्ता फाउंडर गौ माया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ सीताराम ने बताया कि भव्य भजन संध्या आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेम चंद्र बैरवा ,जयपुर महाराजा सवाई पदम नाभ ,हवामहल विधानसभा के विधायक बालमुकुंदाचार्य ,महापौर ,उप महापौर ,पार्षदगण कई भक्तगणों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here