गुप्त वृन्दावन धाम में पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव का भव्य आयोजन

0
199
Grand celebration of Panihati Chida Dahi festival in Gupt Vrindavan Dham
Grand celebration of Panihati Chida Dahi festival in Gupt Vrindavan Dham

जयपुर। गुप्त वृन्दावन धाम में पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव का महा आयोजन किया गया। मंदिर में ये उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमे पूरे शहर से श्रद्धालु भगवान् के दर्शन के लिए उमड़े पड़े और श्रीकृष्ण बलराम का शुभाशीष प्राप्त किया | इस त्यौहार को दंड महोत्सव (सजा का त्योहार) के रूप में भी जाना जाता है।

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास पानीहटी नामक गाँव है, इस गाँव में नित्यानद प्रभू के साथ श्रील रघुनाथ दास गोस्वामी की पहली बार मुलाक़ात हुई थी। मन्दिर के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया की हर साल इसी के उपलक्ष्य में गुप्त वृन्दावन धाम में पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव का आयोजन होता है। इस दिन श्रील रघुनाथ दास गोस्वामी ने नित्यानंद प्रभू के आदेश का पालन करते हुए सभी भक्तों को दही के साथ मिश्रित चावल वितरित किये थे।

पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव में श्रीकृष्ण बलराम को अलग अलग प्रकार के चिड़ा दही का भोग लगाया जाता है और उनका जल विहार होता है। श्री गौर निताई का महा अभिषेक होता है और पालकी उत्सव में भक्त नाचते गाते भगवान का स्मरण करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here