जयपुर। सीकर रोड व्यापार महासंघ द्वारा रविवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में दीपावली लाइट डेकोरेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली सिर्फ रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और स्वदेशी भावना को सशक्त करने का अवसर भी है। उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने और विदेशी वस्तुओं से दूरी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से हर नागरिक को जुड़ना है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना सक्रिय योगदान देना है।”
कार्यक्रम में अमरनाथ महाराज, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल, व्यापार महासंघ अध्यक्ष दिनेश मित्तल, गजानन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष जयंत कुमावत, राकेश अग्रवाल, सुरेंद्र राजपुरा, पार्षद सुरेश जांगिड़, व्यापार महासंघ के पदाधिकारी, पार्षद , भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्याधर नगर क्षेत्र में आकर्षक लाइट डेकोरेशन किया गया, जिसने आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया ।