घूमर महोत्सव का भव्य आयोजन : डीजे म्यूजिक पर महिलाएं ताल से ताल मिलाती हुई दिखेंगी

0
437
Grand event of Ghoomar Festival
Grand event of Ghoomar Festival

जयपुर। राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा (रजि.) की ओर से शुक्रवार को सोडाला स्थित हीरा वैली रिसोर्ट जैन मंदिर के सामने स्वेज फार्म न्यू सांगानेर रोड जयपुर में जयपुर शहर महिला विंग अध्यक्ष काजल सैनी के तत्वावधान में माली समाज के लिए भव्य घूमर कार्यक्रम का आयोजन जा रहा है। इस रंगारंग कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष भाग लेगे। इस पारंपरिक राजस्थानी लोकनृत्य व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से माहौल को संगीतमय होगा।

जयपुर शहर महिला विंग अध्यक्ष काजल सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण ‘बेस्ट कपल’, ‘बेस्ट मेल डांसर’ और ‘बेस्ट फीमेल डांसर’ रहेंगा। साथ ही विजेताओं को पुरस्कार वितरण सहित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। समाज के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस आयोजन की गरिमा और बढेगी। इसके अलावा इस मौके पर माली समाज के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत, संगठन महामंत्री भवानी शंकर माली, प्रदेश कोषाध्यक्ष बहादुर मल सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहेगे।

कार्यक्रम संयोजक काजल सैनी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के लोगों को एक मंच पर लाना और पारंपरिक लोक-संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। उपस्थित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया जाएगा।

काजल सैनी ने बताया कि घूमर महोत्सव को लेकर पिछले एक सप्ताह से महिलाओं के लिए खास तौर पर डांस वर्कशॉप की शुरुआत की गयी थी। जिसमें अलग -अलग उम्र और अलग -अलग प्रोफेशन से जुड़ी महिलाएं एक साथ डांस की ट्रेनिंग दी गई। इस वर्कशॉप में महिलाओं को बेसिक डांस ,राजस्थानी फोक डांस की ट्रेनिंग दी गयी है।

इस वर्कशॉप में 20 साल से 50 साल की महिला अपने डांस पैशन को वर्कशॉप के माध्यम से पूरा किया। शुक्रवार को आयोजित होने वाले इस घूमर महोत्सव में दो दर्जन से अधिक महिलाएं घूमर डांस करती नजर आयेंगी। इसके साथ ही डीजे म्यूजिक पर भी महिलाएं ताल से ताल मिलाती हुई दिखेंगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here