रमणी दी वीमेन ऑफ राजस्थान 2024 का भव्य आयोजन

0
638
Grand event of Ramani the Women of Rajasthan 2024
Grand event of Ramani the Women of Rajasthan 2024

जयपुर। राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के चलते प्रदेश भर में कई आयोजन किये जाते है, जिससे सम्पूर्ण विश्व में राजस्थान की संस्कृति और विरासत के विषय में लोगो को जानकारी मिल सके, ऐसे में रमणी दी वीमेन ऑफ राजस्थान की ओर से राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वैशाली नगर ज्वेल्स रिसोर्ट में राजस्थान का सबसे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रमणी 2024 का आयोजन किया गया।

यह आयोजन रमणी की फाउंडर व आर्गेनाइजर राशिका राठौड़, कविता कंवर व एंकर सम्राट राठौड़ के निर्देशन में आयोजित हुआ साथ ही आयोजन की वीवीआईपी अतिथि के रुप में पधारी दी अश्व- यूनाइटेड पोलो क्लब की फाउंडर बिंदिया गोदारा जी ने आयोजन के प्रथम चरण में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन रघुश्री पोदार और राजपूत जोड़ी ने रमणी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बॉलीवुड व राजस्थानी सिंगर रिनी चन्द्रा और हनी ट्रूपर ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

आर्गेनाइजर राशिका राठौड़ ने बताया कि राजस्थानी सँस्कृति को विश्वभर में एक अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम में राजस्थानी लोक संगीत, कालबेलिया नृत्य, तलवार नृत्य, ढोलथाली नृत्य, भवई नृत्य, ग्रुप घूमर, संस्कृति से सम्बन्धित प्रश्नोतरी व सभी महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता सहित कई आयोजन हुए, जिसमे कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को स्मृति चिन्ह, गिफ्ट हैम्पर व क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। सालो प्रोडक्शन की ओर से रमणी 2024 की विजेताओं मिसेस रमणी चित्रा राघव, मिस रमणी कृष्णा सोनी व लिटिल रमणी प्रिशा राठौड़ को राजस्थानी एल्बम सॉन्ग में लीड रोल का मौका और कार्यक्रम में पधारी 300 से अधिक महिलाओं को उपहार दिए गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here