जैविक वन औषधि पादप केन्द्र में संत आशीर्वाद समारोह का भव्य आयोजन

0
48

जयपुर। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद की ओर से शनिवार को टोंक रोड सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला के जैविक वन औषधि पादप केन्द्र में संत आशीर्वाद समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि गृह राज्य एवं गोपालन मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने संतों के सानिध्य में गौ माता पूजन कर देश को विदेशी षड्यंत्रों से बचाने, प्राकृतिक प्रकोपों से सुरक्षा तथा राजस्थान को जैविक राज्य बनाने की कामना की।

अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता तथा हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेशभर से पधारे गौ सेवकों ने मंत्री बेढम का शॉल, साफा, माल्यार्पण कर स्वागत एवं गोबर से बनी गोमाता की छवि भेंट कर सम्मान किया।

संतों के आशीर्वचन और विश्व शांति यज्ञ

इस मौके पर प्रकाश दास महाराज, राघवाचार्य महाराज, गलता पीठ से अवधेश्वर आचार्य, गौशाला दास स्वामी ध्यान शून्यम, आचार्य पंडित विष्णु टोरडी और बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ काल भैरव आराधना कर विश्व शांति हेतु यज्ञ संपन्न कराया।

काल भैरव पूजा एवं यज्ञ

कार्यक्रम में उपस्थित संतों और श्रद्धालुओं ने श्री काल भैरव भगवान की पूजा-अर्चना कर हवन में आहुतियां अर्पित कीं। गौऋषि प्रकाश दास महाराज सहित अनेक संतों ने अपने आशीर्वचनों में नियमित गौ सेवा पर बल दिया। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं ने गौ सेवा का संकल्प भी लिया।

गौ माता की सवामणी एवं वृक्षारोपण

गौमाता की सवामणी हरे चारे, सब्जियों और ड्राई फ्रूट्स से की गई। साथ ही पीपल का वृक्ष रोपित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वृक्ष-पूजन और पौधारोपण संपन्न हुआ।

महिलाओं के साथ टॉक शो

समारोह में महिलाओं के साथ विशेष टॉक शो आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री बेड़म ने कहा कि भारत का किसान गोपालन और जैविक खेती के बिना अधूरा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताया।

राष्ट्रगान से आरंभ और समापन

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और राष्ट्रगान के साथ ही समारोह का समापन किया गया। प्रदेशभर से आए गौभक्तों और श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर मंत्री जवाहर सिंह बेड़म को जन्मदिन की शुभकामनाएँ भी दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here