जयपुर। मंदिर श्री गीता गायत्री पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में रामेश्वर तीर्थ में भव्य दिव्य राम कथा का आयोजन दो दिसंबर से नौ दिसंबर तक बापा सीताराम आश्रम में श्री राम कथा का आयोजन होगा ।
मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि कथावाचक आचार्य राजेश्वर महाराज अपनी ओजस्वी अमृत रूपी वाणी से दिव्या भव्य राम कथा का संगीतमय कथा का रसास्वादन करवाएगे । कथा के उपलक्ष में नगर भर के प्रमुख संत महंत 26 नवंबर बुधवार को प्रातः 10 बजे आराध्य देव राधा गोविंद देव जी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में चौखट पूजन कर पोथी यात्रा को आशीर्वाद देकर बैंड वादन के साथ रामेश्वरम के लिए रवाना होगे।
आचार्य डॉ राजेश्वर महाराज ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की राम कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है । बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है । हमारे सभी विकारों को दूर कर अध्यात्म लाभ देती है । सभी प्रकार के दहिक दैविक और भौतिक संकटों को दूर करती है ।




















