एनसीसी एक्स कैडेट्स का भव्य मिलन समारोह संपन्न

0
50
Grand reunion ceremony of NCC ex-cadets concluded
Grand reunion ceremony of NCC ex-cadets concluded

जयपुर। एनसीसी कॉम्प्लेक्स, गांधीनगर, जयपुर में एनसीसी एक्स कैडेट्स ग्रुप द्वारा भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र राज ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन साथियों के एनसीसी के सुनहरे दिनों को याद करने और आपसी जुड़ाव को सशक्त बनाने का प्रयास है।

कार्यक्रम में दिल्ली से गुरजीत सिंह, महाराष्ट्र से रेणु डागा, श्रीगंगानगर से जितेंद्र सिंह शेखावत, शिलांग से ज्योति शर्मा, जसवंतगढ़ से अंजनी कुमार सारस्वत और उदयपुर से शिखा शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए और समारोह की शोभा बढ़ाई।

देवेंद्र राज ने कर्नल सिद्धार्थ सिंह नाथावत एवं कर्नल आरएम शर्मा का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से एनसीसी कॉम्प्लेक्स में कार्यक्रम आयोजित हो सका। आयोजन को सफल बनाने में अजय सिंह राठौड़, प्रवीण कुमार गुप्ता, डालेंद्र तिवारी और उपेंद्र राज का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर ग्रुप कैप्टन शिव सिंह धोलिया, मेजर राजेश शर्मा, चीफ ऑफिसर प्रवीण चंद झावर और विनोद त्यागी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में देशभर से आए करीब 85 से अधिक पूर्व कैडेट्स ने भाग लिया और पुराने साथियों से मिलकर उत्साह व्यक्त किया। सभी ने इस पहल को सराहते हुए इसे यादगार पल बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here