जयपुर। स्वर्णकार विवाह मंच के उद्घाटन के उपलक्ष्य पर श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 12 से 18 अगस्त तक किया जाएंगा। इस सात दिवसीय कथा से पूर्व 21 सौ कलशों से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएंगी जो प्रात 8 से संकट मोचन हनुमान मंदिर से रवाना होकर कथा स्थल बंगाली बाबा की बगीची गणेश मंदिर खोल के हनुमान जी के पास चुंगी पर पहुंचेगी।
12 वर्ष की उम्र से कर रहीं है कृष्णप्रिय अनुप्रिया कथाएं,4 वर्ष में 59 कथाओं कर चुकी है आयोजन
विवाह मंच की अध्यक्ष पूजा डललीबाल एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी टीम द्वारा यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में हिंदू सर्व समाज का सहयोग है।कथा का आयोजन शाम 5 से किया जाएंगा। जिसमें कथा वाचक श्रीमद्भागवत कथा प्रवक्ता कृष्णप्रिय अनुप्रिया दीदी महाराज करेंगी। गौरतलब है कि कृष्ण प्रिया कनुप्रिया दीदी की उम्र मात्र 16 वर्ष है और यह 12 वर्ष की उम्र से ही कथाएं कर रही है।
दीदी की अभी तक 4 वर्षों में 59 कथाएं हो चुकी है। दीदी महाराज कि पूरे भारतवर्ष में कथाएं होती हैं। छोटी काशी जयपुर मे इन्हे जूनियर जया किशोरी के नाम से भी पहचाना जाता है।दीदी अपने श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा, राम कथा, शिव महापुराण कथा, श्रीमद् देवी भागवत कथा, भक्तमाल कथा और नानी बाई रो मायरो कथा सुनाती है। सभी सनातनियों को सवार्ग धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देकर उनके जीवन को कृतार्थ करती है। जीवन का कल्याण करती है।