बड़ पिपली धाम के तत्वावधान में 25 अगस्त को भव्य वाहन शोभायात्रा

0
383
Grand Vehicle Procession on August 25 under the auspices of Bad Pipli Dham
Grand Vehicle Procession on August 25 under the auspices of Bad Pipli Dham

जयपुर। पिपलीधाम के गुरुदेव प्रमेंद्रनाथ महाराज के पावन सान्निध्य में जमुवायमाता फाउंडेशन के तत्वावधान में 25 अगस्त को होने वाली वाहन रैली एवम भंडारे को लेकर कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शोभायात्रा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णल लिए गए और कार्यकारिणी सदस्यों व पदधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौपी गई। समाजसेवी प्रदीप माहेश्वरी ने बताया कि ध्वजा पूजन बालाजी धाम पर सुबह सवा 7 बजे करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि सवा 8 बजे यात्रा बालाजीधाम से गणेश मन्दिर के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेफिक व्यवस्था एंव स्वागत व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रभारी विक्रम सिंह शाहपुरा को सौपी गई है। इस धार्मिक यात्रा में पार्षदगण के साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष,समाज सेवकों व समाजिक संगठन आपस में मिलकर यात्रा पर पुष्प वर्षा करेंगे। वाहन यात्रा में डॉक्टर श्याम प्रताप सिंह शेखावत की मेडिकल टीम पूरे समय चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाऐंगी।

एक परिधान में होंगे यात्री गण शोभायात्रा में शामिल

शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालु सफेद कुर्ताे पजामा या सफेद शर्ट एवं केशरिया साफा गणवेश में शामिल होगे। इसी के साथ मातृशक्ति केशरिया ओडनी परिधान में रहेंगी।

यात्रा में शामिल सभी वाहनों को मिलेगी अलग पहचान

इस धार्मिक वाहन शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी वाहनों विशेष स्टीकर के साथ पंचरगे ध्वज लगाए जाऐंगे जो यात्रा के दौरान अपनी अलग पहचान बनाएंगे। शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी वाहनों की सूची गाड़ी के नंबर गुरुदेव को पेश करने होंगे। धार्मिक यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए बालाजी धाम एंव गणेश मंदिर पर यात्रा की सूचना के लिए बैनए लगाए जाऐगे।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस टीम की रहेंगी विशेष व्यवस्था

वाहन शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिलकर जमुवायधाम में व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए पुलिस टीम लगवाई जाएगी।

वाहन शोभायात्रा संतो के नेतृत्व में प्रस्थान करेगी और संतो की बैठने की व्यवस्था 2 खुली जीपों में कि जाएगी।जमुवायधाम से तीन किलोमीटर पहले सभी वाहनों की पार्किग हनुमान बाग में कि जाएगी।यात्रा में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालु ध्वज एंव रथ के पीछे चलेगे। इस रथ के संचालन की जिम्मेदारी शंकर सिंह उदयपुरिया एंव सम्पत सिंह खेजरोली को सौपी गई है।

जो मुख्य रथ की जोत,प्रसाद सज्जा की व्यवस्थाओं को भी संभालेंगे। जमुवाय माताजी के फूलों की साज-सज्जा एंव माताजी के पोशाक की व्यवस्था प्रभारी सुरेंद्र सिंह लोहरवाड़ा संभालेंगे। जमुवायधाम में बैठक व्यवस्थाअें ,मंच व्यवस्था एंव भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रभारी लक्ष्मण सिंह गावली एंव उनकी टीम संभालेंगी। यात्रा के दौरान आमेर पार्किग व्यवस्थाओं के प्रभारी जब्बर सिंह,भवानी सिंह तंवर एंव दौलत सिंह आमेर और उनकी टीम संभालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here