नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी पदभार संभालते ही दिखे अलर्ट मोड पर

0
357
Greater Municipal Corporation Commissioner Dr. Gaurav Saini was seen on alert mode as soon as he took charge
Greater Municipal Corporation Commissioner Dr. Gaurav Saini was seen on alert mode as soon as he took charge

जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह सात बजे फील्ड में जाकर शहर की सफाई व्यवस्था, नालों की स्थिति, पार्को की स्थिति, फायर स्टेशन, बाढ़ नियत्रंण केन्द्रों, प्रगतिरत विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओम प्रकाश थानवी, अधीक्षण अभियन्ता नितिन शर्मा, उपायुक्त गैराज करणी सिंह, संबंधित जोन उपायुक्त एवं अधिकारी मौजूद रहे।

2 घंटे से अधिक चले निरीक्षण में आयुक्त ने मानसरोवर एवं सांगानेर जोन क्षेत्राधिकार की सफाई व्यवस्था, प्रगतिरत विकास कार्यो को देखा। सबसे पहले आयुक्त सांगानेर पुलिया पहुंचे वहां सीएसआई, एसआई को निर्देश दिये कि सड़कों पर से कचरा निरन्तर उठना चाहिए। जहां डस्टबिन टूट गये है उन्हें ठीक किया जाये या बदला जाये।

इसके बाद आयुक्त सांगानेर स्टेडियम पहुंचे वहां वर्तमान में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। आम जनता से फीडबैक लिया। पार्को में टूटे हुए जिम उपकरणों एवं झूलों को ठीक करने के निर्देश दिये। डिग्गी मालपुरा रोड़ होते हुये मदरामपुरा कच्ची बस्ती का भी निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को लॉ लाइन ऐरिया होने के कारण जल निकासी संबंधी समस्या का भी समाधान करने के निर्देश दिये।

आयुक्त ने मानसरोवर के शिप्रा पथ स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क, डी पार्क का निरीक्षण किया इसके बाद आयुक्त मानसरोवर के बाढ़ नियत्रंण केन्द्र पहुंचे जहां उन्होंने जलभराव संबंधी शिकायतों के रजिस्टर को देखा, मडपंप, मिट्टी के कट्टे, आवश्यक उपकरणों की जानकारी ली साथ ही अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here