जयपुर। नगर निगम ग्रेटर इस वर्ष रक्षा बंधन को स्वच्छता बंधन के रूप में मनायेगा तथा आर आर आर पर आधारित राखिया बनाई जा रही है अर्थात पुराने कपड़े और सजावटी स्क्रैप मैटेरियल से राखिया बनायी जायेगी इसके साथ ही गोमय राखिया भी बनायी जायेगी। स्वच्छता योद्धा भी बढ़चढकर अपना हुनर दिखा रही है तथा आर आर आर सेन्टर पर पुराने कपड़े, सजावटी स्क्रैप मेटेरियल से राखिया बना रही है।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने भी स्वच्छता योद्धाओं के साथ राखिया बनाई। महापौर ने बताया कि यह राखी वृक्ष को बांधी जायेगी क्योंकि पेड़ हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य करते है। 5 हजार राखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री जी को स्वच्छता योद्धाओं द्वारा बनाई गई राखिया भेजी जायेगी इसके साथ ही सभी स्वच्छता योद्धाओं के साथ रक्षाबंधन मनाया जायेगा।