जयपुर। नए सपने नई उड़ान श्री किशोरी सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को मानसरोवर से स्थित समुदाय केंद्र में डांडिया नाइट महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। जिसके कार्यक्रम की भगवान गणपति के दीप दीप प्रजलन के साथ की गई।
आयोजक ज्योति शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चीफ गेस्ट पारस जैन चेयरमैन फायर समिति, जज आनंद वाहिनी अध्यक्ष मीनू शर्मा, कार्यक्रम की एंकरिंग शुभम खंडेलवाल की। इस मौके पर 300 महिलाओं ने भाग लिए।
डांडिया नाइट महोत्सव में महिलाओं ने मां भगवती के गानों पर ग्रुप बनाकर डांडिया खेला। इस मौके पर आयोजक ज्योति शर्मा ने बताया कि हमारी हमारे संस्थान हमेशा महिलाओं के लिए उत्थान के लिए काम करती है।
इस मौके पर गेस्ट ऑफ़ ऑनर पहल शर्मा, प्रियंका मीना, ममता जायसवाल, सोनिया, मीनाक्षी, सारिका, राकेश, कामिनी जानवी सुनीता गुप्ता सहित मॉडल्स एक्ट्रेस मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में बेस्ट कपल,बेस्ट जोड़ी, बेस्ट डांस को पुरुस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम के स्पॉन्सर जेकेजे ज्वेलर्स, गिन्नी मेकओवर किरण ड्रेस रहे ।