GRP POLICE ने 40 लाख के 255 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल फोन मालिकों को वापस लौटाए

0
349
GRP police returned 255 mobile phones worth 40 lakhs to the victims
GRP police returned 255 mobile phones worth 40 lakhs to the victims

जयपुर। जीआरपी थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी और गुमशुदगी हुए करीब चालीस लाख रुपए के 255 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें से 105 मोबाइल फोन मालिकों को लौटा दिए गए हैं। लोगों के गुम हुए मोबाइल मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जीआरपी पुलिस ने मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों को राहत देने के लिए यह अभियान चलाया। बरामद मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के महंगे एंड्रॉयड फोन हैं। इनमें से 110 मोबाइल पहले ही उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं। 40 मोबाइल फोन न्यायालय के आदेशानुसार सुपुर्द किए गए थे। शेष 105 मोबाइल आज जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में लौटाए गए।

इस अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर नरेश कुमार और सर्किल इंचार्ज नरेंद्र सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में दो विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी ट्रेसिंग के माध्यम से गुमशुदा मोबाइलों की लोकेशन का पता लगाया। अलग-अलग राज्यों में जाकर उन्हें बरामद किया। अपना खोया मोबाइल वापस पाकर कई परिवादियों ने खुशी जाहिर की। पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि जीआरपी जयपुर जनता के हित में इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी। अपराधियों पर लगातार कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here