जीएसटी टीम ने जयपुर रियल एस्टेट डेवलपर्स के मारा छापा

0
504
GST team raids Jaipur real estate developers
GST team raids Jaipur real estate developers

जयपुर। जीएसटी जयपुर टीम ने जीएसटी चोरी की शिकायत मिलने पर जयपुर रियल एस्टेट डेवलेपर्स के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। अपर कमिश्नर सीजीएसटी जयपुर ऋषि यादव ने बताया कि सीजीएसटी जयपुर के प्रिंसिपल कमिश्नर चेतन कुमार जैन के निर्देशों के अनुसार अपवंचना शाखा जयपुर के अधिकारीयों की ओर से सूचना विकसित करने के पश्चात जीएसटी टीम ने मेसर्स रिधिराज डेवलपर वैशाली नगर जयपुर तथा उपासना बिल्डर बापू नगर जयपुर स्थित रियल एस्टेट डेवलपर के परिसर पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया गया।

तलाशी के दौरान डेवेलेपर्स की ओर से जॉइंट डेवलपमेंट अग्रीमेंट पर जीएसटी चोरी लगभग 1.50 करोड़ रूपये का मामला दर्ज करना सामने आया। जिस पर मौके पर डेवलपरस ने अपनी गलती मानते हुए 34 लाख रूपये जमा करवाया। इन डेवलपर्स के खिलाफ आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here