July 7, 2025, 11:30 pm
spot_imgspot_img

गुजरात के मुख्यमंत्री ने ‘ओमेगा एलिवेटर्स’ को ‘बिल्डर ऑफ द नेशन’ अवार्ड से किया सम्मानित

नई दिल्ली। अहमदाबाद में आयोजित ‘बिल्डर ऑफ द नेशन कॉन्क्लेव 2024-25’ में भारत की अग्रणी वर्टिकल ट्रांसपोर्टेशन कंपनी ओमेगा एलिवेटर्स को ‘बिल्डर ऑफ द नेशन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और ओमेगा एलिवेटर्स के प्रबंध निदेशक कुमारपाल देसाई को यह पुरस्कार कंपनी की ओर से प्रदान किया गया।

इस अवसर पर श्री कुमारपाल देसाई ने कहा, “यह पुरस्कार केवल मेरा व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, बल्कि ओमेगा एलिवेटर्स की चार दशकों से अधिक की यात्रा का सम्मान है, जो नवाचार, सुरक्षा और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता से प्रेरित है। मैं यह पुरस्कार हमारी टीम, ग्राहकों और साझेदारों को समर्पित करता हूं जिन्होंने भारत को ऊंचाइयों तक सुरक्षित और स्मार्ट तरीके से ले जाने के हमारे दृष्टिकोण में विश्वास दिखाया।”

1985 में स्थापित ओमेगा एलिवेटर्स, आज विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले लिफ्ट और एस्केलेटर बनाने वाली एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी बन चुकी है, जो आधुनिकतम सुरक्षा तकनीकों और भरोसेमंद मेंटेनेंस सेवाओं के लिए जानी जाती है। भारत के विभिन्न शहरों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसकी मजबूत उपस्थिति गुणवत्ता, भरोसे और तकनीकी नेतृत्व का प्रमाण है।

ओमेगा एलिवेटर्स ने भारत की अधोसंरचना विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, विशेष रूप से अहमदाबाद मेट्रो और गांधीनगर कनेक्टिविटी जैसी परियोजनाओं में इसकी भूमिका सराहनीय रही है। इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कंपनी ने ‘त्रि-सिटी ग्रोथ कैपिटल’ के दृष्टिकोण को आकार देने में मदद की है।

एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज से गोल्ड मेडल के साथ इंजीनियरिंग और आईआईटी मुंबई से मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी डिग्री प्राप्त करने वाले कुमारपाल देसाई राष्ट्र निर्माण की एक स्पष्ट दृष्टि रखते हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर देसाई ने गुजरात में लिफ्ट इंडस्ट्री में एसी वेरिएबल स्पीड़ तकनीक को अपनाकर एक नई शुरुआत की थी, जिससे प्रदर्शन और यात्रियों की सुरक्षा के नए मानक स्थापित हुए। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में ओमेगा एलिवेटर्स ने “मेक इन इंडिया” पहल के अनुरूप नवाचार और ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण को अपनाते हुए निरंतर प्रगति की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles