जयपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने ऑटो रिक्शा में सवारियों को बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर पर्स -गहने चोरी करने वाली गुजराती गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह की महिला सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से लूट का सोना,नकदी ,पर्स आधार कार्ड सहित वारदात के काम में लिया गया ऑटो रिक्शा जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अन्य लूट की वारदात और अन्य गिरोह के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया की पीड़ित नूरुद्दीन खान ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था की वो अपनी पत्नी और पोती के साथ इंद्रा बाजार से बड़ी चौपड़ जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा था। तभी एक ऑटो रिक्शा में सवार एक महिला और युवक उनके पास आकर रुका।
कुछ दूर चलने के बाद पुलिस चैकिंग का भय दिखाकर आगे ड्राइवर के पास बैठा युवक पीछे आकर बैठ गया। तभी शातिर युवक ने पीड़ित का पर्स निकाल लिया। पर्स में 33 हजार 5 सौ ग्राम मिलीग्राम सोने का रवा, और 15 हजार 5 सौ रुपए समेंत जरुरी दस्तावेज रखे हुए थे।
बाद में आरोपी किशनपोल बाजार में उन्हें उतारकर ऑटो लेकर फरार हो गए। वहीं मामला दर्ज होने थानाधिकारी राजेश गौतम ने विशेष टीम का गठन किया और करीब 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके पश्चात तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को चिन्हित कर अरविंद भाई परमार (36) निवासी पालीताना भावनगर गुजरात, विमलेश उर्फ कृष्णा (22) निवासी मेमदाबाद खेडा रोड गुजरात, जया बेन परमार निवासी पालीताना भावनगर गुजरात और मुन्ना (45) निवासी पालीताना भावनगर गुजरात को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गुजराती गैंग इतनी शातिर है कि दो-तीन लूट की वारदात की वारदातों को अंजाम देने के बाद वे दूसरे राज्य में लौट जाते थे। गिरफ्तार आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए किराए पर ऑटो रिक्शा लेकर शहर में घूमते और महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे।
ऑटों में बैठी महिला बातों में उलझाकर पर्स व गहने चोरी करते और सवारी को उतार कर मौके से फरार हो जाते थे, पकड़े जाने के डर से आरोपी गैंग के सदस्य दूसरे राज्य में लौट जाते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह की सरगना जया बेन परमार के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में चोरी समेंत अन्य धाराओं के कई मामले दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।




















