गुरुद्वारा नेहरू नगर पानीपेच में गुरमत फुलवारी का आयोजन

0
231
Gurmat Phoolwari organized at Gurdwara Nehru Nagar Panipech
Gurmat Phoolwari organized at Gurdwara Nehru Nagar Panipech

जयपुर। अकाल अकादमी बारु साहिब, हिमाचल द्वारा गुरमत फुलवारी का गुरुद्वारा नेहरू नगर पानीपेच में आयोजन किया गया। इस फुलवारी में गुरबाणी कीर्तन, सिख इतिहास और गुरमत कैंप लगाया गया । इस कार्यक्रम में अकाल अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा शब्द कीर्तन का दीवान सजाया गया।

गुरुद्वारा नेहरू नगर, पानीपेच के प्रधान सरदार हरचरण सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब नेहरू नगर पानीपेच में बारु साहिब हिमाचल से एजुकेशन कैंप लगाने के लिए वीर व बच्चे पहुंचे। जिन्होंने शनिवार शाम व रविवार सुबह गुरुद्वारा साहिब में गुरमत कैंप लगाया जिसमें लगभग 183 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों से गुरमत संबंधी सवाल पूछे गए और उन से शब्द कीर्तन सुने। इस मौके पर चित्रकला का पेपर हुआ।

जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व बारु साहिब से आए बच्चों ने तंगी साजौ द्वारा कीर्तन करके संगत को निहाल किया। कैंप के समापन के दौरान गुरुद्वारा साहिब में आए हुए बारु साहिब के मेंबरों को गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया।

बारु साहिब से आए हुए वीरों ने गुरुद्वारा साहिब के प्रधान हरचरण सिंह, गुरमीत सिंह, भाई रुपिंदर सिंह व मनमिन्दर कौर को सिरोपाव देकर के सम्मानित किया। प्रतियोगिता में जो बच्चे अव्वल आए उन्हें सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अतूट लंगर वरताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here