गुरुपूर्णिमा महोत्सव का हुआ आयोजन

0
115

जयपुर। शहर के एक विवाह स्थल में गुरुपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर गुरु कृपा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें विश्व विख्यात परम् पूज्य ऋषिवर श्री किरीट भाईजी के दर्शन एवं आशीर्वचन के लिए श्रद्धालुओं अधिक संख्या में एकत्र हुए । कार्यक्रम का आयोजन श्री तुलसी सेवा संस्थान, जयपुर द्वारा किया गया।

गुरुजी ने वर्तमान समय में लोगों के जीवन में व्याप्त कष्टों के निवारण हेतु एक श्लोक के माध्यम से उपदेश किया कि जीव को वर्तमान में जो भी परिस्थितियों है उसको प्रभु का आशिर्वाद मान कर जिंदगी में सतत संतोष के साथ कर्म करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में गुरु वंदना के साथ ही ऋषिवर जी के आशीर्वचन हुये, फिर कुछ जिज्ञासु शिष्यों द्वारा पूछें गए आध्यात्मिक प्रश्नों का ऋषिवर जी ने तात्विक व सात्विक समाधान दिया। कार्यक्रम में लड्डू गोपाल पूजन, ब्रह्मा संबंध व भोजन प्रसादी भी रखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here