जयपुर। गांधी नगर रेलवे स्टेशन स्थित खादी ग्राम उद्योग परिसर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामाश्रम सत्संग संस्था के तत्वावधान में भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन 10 जुलाई को प्रात साढ़े 9 बजे प्रारंभ होगा । जिसमें देशभर के सत्संगी सहित श्रद्धालु और अनुयायी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि रामाश्रम सत्संग के संस्थापक परम संत डॉ. चतुर्भुज सहाय महाराज ने जीवन भर अध्यात्म और मानव कल्याण का संदेश दिया। उन्होंने अपने प्रवचनों में सदैव कहा कि गुरु पूर्णिमा का दिन शिष्य और गुरु के रिश्ते को प्रगाढ़ बनाने का सबसे पावन अवसर है।
डॉ. सहाय महाराज के अनुसार, इस दिन गुरु अपने शिष्यों को स्मरण करता है और शिष्यों को भी वर्ष में एक बार अपने गुरु के सानिध्य में अवश्य जाना चाहिए। यही कारण है कि रामाश्रम सत्संग परंपरा में गुरु पूर्णिमा पर्व को विशेष श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है।
इस बार का महोत्सव परम संत अमित महाराज एवं परम संत मोहित महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। दोनों संतगण अपने प्रवचनों और सत्संग के माध्यम से श्रद्धालुओं को अध्यात्म, मानव सेवा और समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना का संदेश देंगे।
कार्यक्रम में सत्संग, भजन, गुरु वंदना और आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, संतों द्वारा गुरु-शिष्य परंपरा का महत्व, जीवन में गुरु की भूमिका और आध्यात्मिक साधना के विषय में मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।