गुरुदेव रविन्द्रनाथ एवं मूर्तिकार डॉ.सुमहेन्द्र को किया याद

0
208
Gurudev Rabindranath and sculptor Dr. Sumahendra remembered
Gurudev Rabindranath and sculptor Dr. Sumahendra remembered

जयपुर। कलावृत्त संस्था द्वारा सोमवार को प्रातः राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के भूतपूर्व प्राचार्य, एवं ललित कला अकादमी के पूर्व सचिव कलागुरू डॉ. सुमहेन्द्र द्वारा सृजित एवं स्थापित गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ राष्ट्रगान कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनीष पारीक,कलाकारों, कलाविद्यार्थियों एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। यह प्रतिमा रविन्द्र मंच परिसर में कलावृत और त्रिमूर्ति संस्थाओं के सौजन्य से 9 जून 1982 को स्थापित की गई थी। तथा राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर ने विधिवत लोकार्पण किया था।

आयोजन में वरिष्ठ चित्रकार समंदर सिंह जी खांगारोत, रविन्द्र मंच प्रबंधक प्रियंका राठौड़, कलावृत्त अध्यक्ष संदीप सुमहेन्द्र, रंगरीत संस्था के रामू रामदेव, मूर्तिकार महावीर भारती, बीजेपी संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ चंद्रदीप हाडा के साथ ही हमीर सिंह राठौड़, अरुण जोशी, सुभाष भार्गव, अनिल पारिक, वीरेन्द्र बन्नू, राजकुमार चौहान, मीनाक्षी भारती, ममता देवड़ा, संत कुमार, लालचन्द केवलिया, रवि शर्मा, आसाराम मेघवाल उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में कलावृत्त के सचिव दिगंत शर्मा ने सभी अतिथियों और कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here